एमपी धमाका, विदिशा
नटेरन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों का इतना विकास हुआ है कि मृतकों का अंतिम संस्कार सुविधाविहीन शांति धामों में किया जा रहा है।
चित्र ग्राम थाना शांति धाम का है जिसमें टीन शेड नहीं है। सरकार तो चाहती है जनता को लाभ मिले, मगर जनप्रतिनिधियों की विकास की सोच नहीं है।