एमपी धमाका, देवास
चार साल से निराहार अवधूत दादा गुरु भगवान का मंगलवार को बागली एसडीओपी सृष्टि भार्गव के निवास पर शुभ आगमन हुआ। नर्मदा परिक्रमा कर रहे दादा गुरु यहां कर्णेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पौधरोपण करने पहुंचे थे। आध्यात्म-धर्म और पूज्य संतों के प्रति गहरी श्रद्धा रखने वाली एसडीओपी सृष्टि भार्गव ने दादा गुरु भगवान से उनके घर पधारकर अनुगृहीत करने का अनुरोध किया तो दादा गुरु ने सहर्ष स्वीकृति दे दी।
एसडीओपी के निवास पहुंचने पर दादा गुरु भगवान की आरती और पूजा अर्चना की गई। एसडीओपी सृष्टि भार्गव की पूज्य माता जी ने दादा गुरु की आरती उतारी और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।