Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कलेक्टर बोले: एक माह में पूरे करें सांसद-विधायक निधि के कार्य, नहीं तो एक्शन के लिए रहें तैयार...

एमपी धमाका, विदिशा

कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने गुरूवार को जिले में सांसद निधि और विधायक निधि के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण एजेन्सियों को निर्देशित किया है कि आगामी एक माह में शेष सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता को ध्यान रखते हुए पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दशहरा के उपरांत पुनः समीक्षा की जाएगी और यदि निर्माण कार्य पूर्ण नहीं पाए गए तो संबंधित एजेन्सी के साथ-साथ मानिटरिंग अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जो भी निर्माण कार्य पूर्ण कराए जा रहे हैं खासकर सांसद निधि के कार्यो की अद्यतन जानकारी ई-साक्षी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करना है ताकि भारत सरकार निर्माण कार्य की स्थिति से अवगत हो सके। 
उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया है कि जनपदों के कार्यों की समीक्षा बैठक में सांसद व विधायक निधि के निर्माण कार्यों की भी पृथक से समीक्षा की जाए। उसके साथ-साथ यह भी ध्यान रखा जाए कि इसी गांव में एक ही निर्माण कार्य के लिए अन्य किसी मद की राशि ना जारी हो खासकर सांसद निधि, विधायक निधि और बस्ती विकास निधि के माध्यम से संपादित किए जाने वाले कार्यो में एकरूपता ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे निर्माण कार्य जिनके लिए निजी एजेंसियां नियुक्त की गई हैं उनकी पृथक से बैठक आयोजित की जाए।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक के दौरान सभी जनपदों के सीईओ और निकायोें के अधिकारियों को आगामी तिथियों में शुरू होने वाले अभियानों के क्रियान्वयन हेतु स्थानीय स्तर पर रणनीति तय कर शत-प्रतिशत अभियान की निहित बिन्दुओं की प्राप्ति सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि नेशनल हाईवे सड़को के मार्गों पर पशुओं का विचरण ना हो खासकर रात्रि में पशु सड़कों पर बैठे ना हो इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए और संबंधित ग्राम पंचायत के कार्य क्षेत्र की गौशाला में ऐसे सभी पशुओं को पहुंचाने की व्यवस्था क्रियान्वित की जाए। गौशाला में आने के उपरांत पशु स्वामियों को शुल्क जमा करने पर ही पशु प्रदाय किए जाएं। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों की सीमा अन्दर गौवंश के कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो इसके लिए निकायों के अधिकारी विशेष ध्यान देंगे।

कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित सांसद निधि योजनांतर्गत स्वीकृत कार्यों की जानकारी वित्तीय वर्ष अनुसार प्रस्तुत की गई जिसमें स्वीकृत कार्य एवं प्रगतिरत व अप्रारंभ कार्यो से अवगत कराया गया है। इसी प्रकार विधायक निधि योजना के तहत स्वीकृत किए गए कार्यो की अद्यतन जानकारियां संबंधित निर्माण ऐजेन्सी द्वारा विधानसभावार, कार्यवार प्रस्तुत की गई है। संासद निधि के तहत वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक कुल 258 कार्य स्वीकृत किए गए है जिनमें से 201 कार्य पूर्ण कराए गए है शेष कार्य प्रगतिरत हैं। इसी प्रकार पूर्व उल्लेखित वित्तीय वर्षो में विधायक निधि के कुल 1872 कार्य स्वीकृत किए गए हैं जिसमें से 1739 कार्य पूर्ण कराए जा चुके हैं, शेष अन्य कार्यो की अद्यतन स्थितियां भी सांझा की गई है। 
उपरोक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ ओपी सनोडिया, अतिरिक्त जिपं सीईओ पंकज जैन के अलावा निर्माण कार्यो को संपादित कराने वाले विभागों के कार्यपालन यंत्री तथा जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी  सेवाराम रैकवार, निकायों के अधिकारी, समेत अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद रहे। जबकि जनपदों के सीईओ व इंजीनियरों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |