एमपी धमाका
इंदौर के प्रशासनिक गलियारों में बड़ा बदलाव देखने को मिला। आईएएस शिवम वर्मा, जो अब तक नगर निगम आयुक्त के तौर पर शहर के विकास कार्यों की कमान संभाल रहे थे, अब जिले के सर्वोच्च पद यानी कलेक्टर के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। खास बात यह रही कि उन्होंने पदभार ग्रहण करने से पहले अपनी पत्नी जयति सिंह के साथ खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। जयति सिंह को को भी बड़वानी का कलेक्टर बनाया गया है। यह नजारा प्रशासनिक इतिहास में बेहद खास रहा, जहां पति और पत्नी एक ही समय पर अलग-अलग जिलों की कलेक्टर की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। मंदिर में दर्शन के बाद शिवम वर्मा ने कहा कि इंदौर के विकास, कानून-व्यवस्था और जनता की समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शहर की अपेक्षाओं और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए वे दिन-रात मेहनत करेंगे। नगर निगम में अपने पिछले कार्यकाल के दौरान शिवम वर्मा ने स्वच्छता, ग्रीन प्रोजेक्ट्स और आधारभूत संरचना के कई महत्वपूर्ण कामों को दिशा दी। अब बतौर कलेक्टर उन्हें न सिर्फ विकास बल्कि प्रशासनिक समन्वय और शासन की नीतियों के सुचारू क्रियान्वयन का दायित्व निभाना होगा।