एमपी धमाका, विदिशा
आज जिला पंचायत की विशेष बैठक के दौरान उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यगण जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी के नेतृत्व में कलेक्टर विदिशा से मिले और अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ तीखा विरोध दर्ज कराया।
पदाधिकारियों ने कहा कि
जिला पंचायत कार्यालय में भुगतान, तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति की फाइलें जानबूझकर महीनों तक दबाकर रखी जाती हैं, जिससे ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप हैं।
बैठक में लटेरी, सिरोंज और गंजबासौदा को छोड़कर बाकी सभी जिम्मेदार अधिकारी अनुपस्थित रहे – यह सीधे-सीधे उनकी गैर-जिम्मेदारी और जनता के साथ विश्वासघात है।
औचक निरीक्षण में पाया गया कि आज दिनांक तक 28 तकनीकी स्वीकृतियां एवं अन्य फाइलें पिछले दो-तीन माह से लंबित हैं। यह स्थिति निंदनीय ही नहीं, बल्कि अस्वीकार्य है।
अध्यक्ष ने निरीक्षण प्रतिवेदन आयुक्त भोपाल एवं प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को भेजा है, ताकि दोषी अधिकारियों पर कठोरतम कार्यवाही हो सके।
साथ ही, बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु पंचायत मंत्री, प्रमुख सचिव एवं आयुक्त भोपाल को पत्र भेजा है, जिसकी प्रतिलिपि कलेक्टर को भी दी गई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अब विदिशा जिले के विकास कार्यों में रुकावट डालने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। जनता ने हमें सेवा और विकास का अधिकार दिया है, और हम उसे हर हाल में पूरा करेंगे।