Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

भोपाल एवं आसपास के क्षेत्रों में हो रही वर्षा के कारण बड़ी झील हुई लबालब.....


भदभदा बांध का 01 गेट खुला

महापौर श्रीमती मालती राय ने निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी व निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना कर खोला गेट नम्बर 06

102 एमसीएफटी पानी छोड़ने के बाद सायंकाल 06ः40 बजे गेट किया बंद
 
एमपी धमाका, भोपाल

भोपाल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण बड़ी झील लबालब हो गई। बड़ी झील का जलस्तर फुल टैंक लेबिल 1666.80 फीट पहुंचते ही महापौर श्रीमती मालती राय ने निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी व निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन की उपस्थिति में शनिवार को प्रातः 10ः40 बजे विधिवत पूजा-अर्चना कर भदभदा बांध का गेट क्र. 06 खोला। यह गेट सायं 06ः40 बजे तक खुला रहा। इस दौरान गेट नं. 06 से 102 एमसीएफटी पानी छोड़ा गया। महापौर श्रीमती राय द्वारा भदभदा बांध के गेट खोले जाते समय अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग, महापौर परिषद के सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति, नगरयंत्री जेडए खान आदि भी मौजूद थे।
राजधानी की ऐतिहासिक बड़ी झील में मुख्य रूप से कोलांस नदी का पानी आता है।  बड़ी झील के पानी को रोकने के लिए वर्ष 1965 में भदभदा बांध का निर्माण किया गया था और इसमें कुल 11 गेट है। गत वर्ष बड़ी झील का जलस्तर 02 अगस्त 2024 को उच्चतम स्तर पर पहुंचा था और एक के बाद एक 05 गेट खोले गए थे और लगातार वर्षा के कारण बड़ी झील के उच्चतम जलस्तर को बनाये रखने हेतु वर्ष 2024 में कुल 10 बार अलग-अलग संख्या में गेट खोले गये और भदभदा बांध से कुल 4260 एमसीएफटी पानी छोड़ा गया जबकि वर्ष 2019 में 25 बार गेट खोले गये और 4720 एमसीएफटी, वर्ष 2020 में 11 बार गेट खोले गये और 4261 एमसीएफटी, वर्ष 2022 में 17 बार गेट खोले गये और 8821 एमसीएफटी तथा वर्ष 2023 में 02 बार गेट खोले गये और 286 एमसीएफटी पानी छोड़ा गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |