Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान... किसान बनाएं अपनी पहचान: कमिश्नर पहुंचे गांवों में...


 
दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान सभी पशुपालकों को पशु पोषण, पशु स्वास्थ्य एवं नस्ल सुधार की दें जानकारी - संभाग कमिश्नर श्री सुचारी

संभाग कमिश्नर ने ग्रामों में पहुंच कर ली जानकारी, किसान भाइयों से किया संवाद

एमपी धमाका, सागर 

भावांतर योजना में शत-प्रतिशत किसानों के पंजीयन कराएं एवं दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान में सभी पशुपालकों को पशु पोषण ,पशु स्वास्थ्य एवं नस्ल सुधार की जानकारी भी दें। उक्त निर्देश संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने ग्रामों में पहुंच कर किसान भाइयों से संवाद करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। 
संभाग कमिश्नर श्री सुचारी ने सागर जिले के रहली विकासखंड के पटना बुजुर्ग, बरखेड़ा, समनापुर पहुंच कर भावांतर योजना के अंतर्गत किसान भाइयों के पंजीयन एवं दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के अंतर्गत पशुपालकों एवं किसान भाइयों से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के अंतर्गत सभी पशुपालकों को पशु पोषण, पशु स्वास्थ्य एवं नस्ल सुधार की जानकारी दें।

संभाग कमिश्नर ने कहा कि अभियान के अंतर्गत पहले चरण में 10 या 10 से अधिक गोवंश रखने वाले पशुपालकों से संपर्क किया जाए। दूसरे चरण में 5 या अधिक गोवंश रखने वाले पशुपालकों और तीसरे चरण में 5 या कम गोवंश रखने वाले पशुपालकों से संपर्क किया जाए। अभियान के अंतर्गत सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी/मैत्री द्वारा पशुपालकों से घर जाकर मुलाकात की जाए और उन्हें पशु पोषण, पशु स्वास्थ्य एवं नस्ल सुधार के संबंध में बताया जाएगा। यह अभियान 9 अक्टूबर तक चलेगा।
कमिश्नर श्री सुचारी ने भावांतर योजना के अंतर्गत निर्देश दिए कि सभी किसान भाई जिन्होंने सोयाबीन का उत्पादन किया है वे सोयाबीन विक्रय के लिए पंजीयन कराएं। उन्होंने किसान भाइयों से कहा कि यह योजना आपके हित के लिए है और इससे आपकी उपज का सही मूल्य आपको मिल सकेगा। उन्होंने सभी किसान भाइयों से अपील की कि आप सेवा सहकारी समितियां ,सीएससी, एमपी ऑनलाइन केंद्रों से अपना पंजीयन कराएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की भावांतर योजना की जानकारी सभी किसान भाइयों तक पहुंचे इसके लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें।

संभाग कमिश्नर श्री सुचारी ने पटना बुजुर्ग में श्री मंजुल मिश्रा, श्री पंकज जैन, बरखेड़ा में श्री आनंद यादव एवं समनापुर में श्री सुनील जैन से दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान एवं भावांतर योजना की जानकारी दी एवं उनसे विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर एसडीएम कुलदीप पाराशर, पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |