साक्षरता परीक्षा में जिला तीसरी बार प्रदेश में पहले स्थान पर
विशेष उपलब्धि पर कलेक्टर श्री सिंह को सम्मानित किया गया
जिले में 3 लाख 9 हजार असाक्षरों को मूल्याकंन परीक्षा के माध्यम से नवसाक्षर बनाया गया
उज्जैन, एमपी धमाका
उल्लास साक्षरता परीक्षा,20 सितम्बर को पूरे मध्यप्रदेश में आयोजित की गई। इस परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को परीक्षा में सम्मिलित किया जाना था। जिले ने मूल्याकंन परीक्षा में 91,111 असाक्षर परीक्षा में सम्मिलित करवाकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आज दिनांक तक जिले में 3 लाख 9 हजार असाक्षरों को मूल्याकंन परीक्षा के माध्यम से नवसाक्षर बनाया गया है। निरंतर प्रयास से उज्जैन जिले ने तीसरी बार इस परीक्षा में प्रदेश एवं देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
15 अक्टूम्बर 2025 को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक हरजिन्दर सिंह द्वारा उज्जैन जिले को सर्वाधिक परीक्षार्थियों को सम्मिलित कराने पर कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ,जिला परियोजना समन्वयक / जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी अशोक त्रिपाठी एवं जिला साक्षरता समन्वयक संजय शर्मा को सम्मान पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई एवं संचालक श्री सिंह द्वारा जिले की पूरी टीम को शुभकामना दी।
जिला परियोजना समन्वयक /जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी अशोक त्रिपाठी एवं जिला साक्षरता समन्वयक संजय शर्मा द्वारा शुक्रवार को कलेक्टर श्री सिंह से भेंट कर राज्य शिक्षा केन्द्र संचालक द्वारा दिये गये सम्मान पत्र व शील्ड प्रदान की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जिला साक्षरता की पूरी टीम को बधाई दी गई एवं जिले की वर्ष 2027 तक संपूर्ण जिले को साक्षर बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।