Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

शांति, समृद्धि तथा विश्व बंधुता को समर्पित महाबोधि महोत्सव 29 से


श्रीलंका के कलाकार लोकनृत्य एवं गायन की देंगे प्रस्तुति
भगवान बुद्ध की जीवन कथा एवं आदर्श नृत्य नाटिका के माध्यम से मंच पर होंगे जीवंत

रायसेन, एमपी धमाका 
संस्कृति विभाग, म.प्र. शासन द्वारा कलाओं में बौद्ध विचार पर एकाग्र दो दिवसीय महाबोधी महोत्सव 29 तथा 30 नवंबर 2025 को बुद्ध जम्बूद्वीप पार्क (पुराना विश्राम भवन परिसर) सांची में आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन रायसेन एवं महाबोधी सोसायटी ऑफ श्रीलंका के सहयोग से आयोजित समारोह में प्रतिदिन सायं 6.30 बजे से प्रस्तुतियाँ संयोजित की जाएंगी। संचालक संस्कृति एनपी नामदेव ने बताया कि ज्ञान, सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर जीवन में शांति, समृद्धि तथा विश्व के लिए बंधुता का संदेश देने वाले इस समारोह में श्रीलंका के कलाकार लोकनृत्य एवं गायन की प्रस्तुति देंगे तो नृत्य नाटिका के माध्यम से कलाकार भगवान बुद्ध की जीवन कथा एवं आदर्शों को मंच पर जीवंत करते नजर आएंगे।
संचालक श्री नामदेव ने बताया कि समारोह का शुभारंभ 29 नवंबर को सायं 6.30 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग धर्मेन्द्र सिंह लोधी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग के राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार करेंगे तो विशेष अतिथि के रूप में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के माननीय राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, सांची के विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, भोजपुर के विधायक सुरेन्द्र पटवा एवं जिला पंचायत रायसेन के अध्यक्ष यशवंत सिंह उपस्थित रहेंगे।
समारोह के पहले दिन श्रीलंका की ललिता गोमरा एवं दल द्वारा श्रीलंका के लोकनृत्य एवं गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात भोपाल के पंचशील सांस्कृतिक मंच द्वारा नृत्य एवं गायन की प्रस्तुतियाँ होंगी। शाम की ठंडी बयार में भोपाल की संघरत्ना बनकर एवं साथी भगवान बुद्ध की जीवन कथा पर केंद्रित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देकर भगवान बुद्ध के जीवन आदर्शों को जन-जन तक सम्प्रेषित करते नजर आएंगे। भोपाल का द साया बैंड के कलाकार भक्ति संगीत से श्रोताओं को आह्लादित करते नजर आएंगे। समारोह के अंतिम दिन 30 नवंबर को श्रीलंका की ललिता गोमरा एवं साथी कलाकार लोकनृत्य एवं गायन के माध्यम से श्रीलंका की संस्कृति को मंच पर आविर्भूत करेंगे। समारोह की अंतिम सभा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की होगी, जहाँ सूर्यकुमार पाण्डेय (लखनऊ), स्वयं श्रीवास्तव (उन्नाव), सुमित मिश्रा (ओरछा), अभिसार शुक्ला (दिल्ली), हिमांशी बाबरा (मेरठ), मनु वैशाली (दिल्ली), दीपक शुक्ला(भोपाल) एवं चेतन चर्तित(इंदौर) कविता पाठ करेंगे।

सांची रेल्वे स्टेशन पर 29 तथा 30 नवम्बर को चार ट्रेनों का रहेगा अस्थायी ठहराव

रायसेन जिले में स्थित विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची में चेतियगिरी विहार की 73वीं वर्षगांठ और 29 से 30 नवम्बर 2025 तक महाबोधि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सांची आने वाले श्रृद्धालुओं, यात्रियों की सुविधा के लिए 29 तथा 30 नवम्बर को दो दिवस के लिए सांची रेल्वे स्टेशन पर चार ट्रेनों का दो मिनिट का अस्थायी ठहराव का निर्णय लिया गया है। इनमें ट्रेन नम्बर 12615 ड।ै.छक्स्ैए 12616 छक्स्ै.ड।ैए 18237 ज्ञत्ठ।.।ैत् तथा 18238 ।ैत्.ज्ञत्ठ। ट्रेन का सांची रेल्वे स्टेशन पर दो मिनट के लिए अस्थायी ठहराव रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |