रायसेन, एमपी धमाका
पुलिस थाना गौहरगंज जिला रायसेन में घटित नाबालिक बालिका के साथ हुए बलात्कार की घटना पर पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 197/2025 धारा 65(2),96,115(2),351(3) बीएनएस, 5एम/6 पाक्सो एक्ट में फरार आरोपी सलमान उर्फ नजर पिता शाहबुद्दीन मुसलमान की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा 10 हजार रूपए की उद्घोषणा की गई थी। आरोपी के गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किए जाने के उपरांत भी गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन मिथिलेश कुमार शुक्ला द्वारा पुलिस रैग्युलेशन के पैरा क्र.80(बी)(1) में निहित प्रावधानों के अनुसार प्रकरण में फरार आरोपी सलमान उर्फ नजर पिता शाहबुद्दीन मुसलमान उम्र 23 साल निवासी गौहरगंज जिला रायसेन की गिरफ्तारी के संबंध में सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में पुलिस की मदद करने वाले व्यक्ति को 30 हजार रूपए दिए जाने की ईनामी उद्घोषणा की है। ऐसी सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबध में कोई भी सूचना थाना प्रभारी गौहरगंज 9300343648, एसडीओपी औबेदुल्लागंज 9201372884, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन 9977263626, पुलिस अधीक्षक रायसेन 8131838309, उप पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम 9425343017 अथवा पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम 9425474442 को दी जा सकती है।