एमपी धमाका
सनातन धर्म के प्रति समर्पित देश के सबसे बड़े अघोरी बाबा बम-बम नाथ जी जो उज्जैन के चक्र तीर्थ श्मशान घाट में रहते थे, उन्होंने कल अपना शरीर छोड़ दिया। एमपी धमाका को उज्जैन प्रवास के दौरान तीन बार दर्शन करने और उनसे बातचीत करने का अवसर मिला।
उनसे कई मुद्दों पर चर्चा होती थी, वे हिंदूओं की आबादी लगातार कम होने की चर्चा जरूर करते थे...और कहते थे कि नसबंदी बंद होनी चाहिए।
जागो रे हिंदुओं.... तेज आवाज में सुबह-सुबह उज्जैन की गलियों में ये शब्द अब नहीं सुनाई देगा।
महाकाल के अनन्य भक्त अघोरी बाबा बम बम नाथ को बाबा महाकाल भगवान अपने चरणों में स्थान दें।
जय श्री महाकाल