एमपी धमाका
विश्व के कद्दावर नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी कि आज तृतीय पुण्यतिथि है। यह वो मां है जो नरेंद्र मोदी के लिए सबकुछ थीं। अपनी मां की शिक्षा और सीख को अपने जेहन में उतारकर मोदी आज विश्व के सबसे बड़े नेता बने हैं।
एमपी धमाका के संपादक दीपक तिवारी की अपनी गुरु बहन पूज्य हीराबेन मोदी से लगभग 5 साल पहले गांधीनगर में उनके आवास पर भेंट हुई थी। तब उन्होंने बताया था कि मैं अपने बेटे नरेंद्र मोदी से हर बार यही कहती हूं कि जीवन में रिश्वत कभी नहीं लेना।
अमेरिका में एक कार्यक्रम में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने मोदी जी पूछा था कि वे अपनी सफलता के पीछे माताजी का कितना योगदान मानते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया था कि हमें पालने के लिए मां ने गांव में दूसरों के घरों में बर्तन तक धोए हैं।
गांधीनगर में पीएम मोदी के अनुज श्री पंकज मोदी ने परिवार के सादा जीवन और गरीबी के बारे में विस्तार से एमपी धमाका को जानकारी दी थी।