Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कलेक्टर ने CMHO Office का किया आकस्मिक निरीक्षण, स्टोर प्रभारी को हटाने के निर्देश...


विदिशा, एमपी धमाका 

कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने आज दोपहर में करीब दो बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय व्यवस्थाभंडारणसामग्री वितरणरिकॉर्ड प्रबंधन तथा उपस्थिति प्रणाली सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

 प्रमुख निर्देश

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा जो  प्रमुख निर्देश दिए गए हैं उनमें महामारी नियंत्रण कक्ष अलमारियों में रखी नस्तियों को व्यवस्थित ढंग से रखा जाए। सभी नस्तियों की सूची तैयार कर अलमारी के ऊपर चस्पा की जाएताकि आवश्यकता पड़ने पर दस्तावेज आसानी से खोजे जा सकें।

आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यालय में बड़ी मात्रा में आयुष्मान कार्ड पाए जाने पर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इन कार्डों को तत्काल संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को वितरित किया जाए।

जिला वैक्सीन कोल्ड चैन स्टोर

निरीक्षण में वैक्सीन का स्टोरेज पूर्णतः व्यवस्थित पाया गया। स्टोर की उपयोगिता एवं उपलब्धता पर एक प्रेस नोट तैयार कर जिला जनसंपर्क कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए।

 अनुपयोगी वाहन

कार्यालय परिसर के पीछे तीन पुराने वाहन (टाटा सुमोबोलेरो एवं वेन) अनुपयोगी अवस्था में खड़े मिले। कलेक्टर ने इनके नियमानुसार नीलामी की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

जिला औषधि भंडार गृह में मिलीं अनियमितताएं 

निरीक्षण में कई सामग्री वाटर कूलर ,गीजर, ऑफिस चेयरथ्री-सीटर चेयरबेड साइड स्टूल प्राप्ति तिथि के संदर्भ में पूछताछ की गई। भंडार गृह में प्राप्त तो हुई थींलेकिन स्टोर प्रभारी करीम उद्दीन (मूल पद फार्मासिस्ट) द्वारा इन्हें नर्सिंग कॉलेज या संबंधित संस्था को वितरित नहीं किया गया। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए कलेक्टर ने उन्हें तत्काल स्टोर प्रभारी पद से हटाने के निर्देश दिए। न्यू बॉर्न किट का वितरण भंडार गृह में उपलब्ध न्यू बॉर्न किट तुरंत संबंधित सीएससी को वितरित करने के निर्देश दिए गए। कर्मचारी नेमप्लेट और कार्य सूचीसभी अधिकारी-कर्मचारियों के कक्ष में नामपदनाममोबाइल नंबर एवं शाखा का नाम अंकित नेमप्लेट लगाने के निर्देश।प्रत्येक कर्मचारी द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सूची भी प्रदर्शित करने को कहा गया।

 अभिलेख प्रबंधन

 कलेक्टर ने कहा कि कार्यालय में उपलब्ध अलमारी के अंदर रखे समस्त अभिलेख पंजियों की सूची बनाकर अलमारी के ऊपर चस्पा की जायेताकि शाखा लिपिक की अनुपस्थिति में अन्य उपस्थित कर्मचारी उक्त नस्तीपंजी को आसानी से तलाश कर उपलब्ध करा सकें। कार्यालय में अनुपयोगी अभिलेखोंसमान के विनिष्टीकरण की कार्यवाही हेतु नियमानुसार दल गठित कर विनिष्टिीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

कार्यालय में पदस्थ समस्त अधिकारियोंकर्मचारियों की उपस्थिति वॉयोमैट्रिक,  सार्थक एप्प के माध्यम से दर्ज की जाये। ई-अटैन्डेंस रिपोर्ट के आधार पर वेतन आहरण किया जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |