एमपी धमाका ने भेजी जन्मदिन की शुभकामनाएं....!
एमपी धमाका
जनसेवा को अपना ध्येय और राजनीति को उसका माध्यम मात्र मानने वाले श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज जन्मदिन है।
वर्तमान में वे भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। वे मध्यप्रदेश से चार बार लोकसभा सांसद रहे हैं (2002-04, 2004-09, 2009-14, 2014-19) एवं वर्तमान में वे मध्यप्रदेश से राज्यसभा सदस्य के रूप में राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अपनी स्कूली शिक्षा द दून स्कूल, देहरादून से पूरी करने के पश्चात सिंधिया ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका से अर्थशास्त्र में डिग्री प्राप्त की और उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एम.बी.ए. की डिग्री हासिल की। इसके साथ ही वे संयुक्त राष्ट्र, मॉर्गन स्टेनली और मेरिल लिंच जैसी विख्यात कंपनियों में एक इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया, जनसेवा को परम दायित्व मानने वाले और लोक कल्याण हेतु स्वयं को भी होम कर देने से न हिचकने वाले उस सिंधिया परिवार के सदस्य हैं जिसकी एक समृद्ध परंपरा 'जनसेवा' की रही है। सेवा और त्याग की इसी वाटिका से इन नैतिक भावों का पल्लवन श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया में भी हुआ। जनसेवा एवं राजनीति को उन्होंने और करीब से तब जाना जब लगभग 13 वर्ष की उम्र में वे अपने पिता स्व. श्री माधवराव सिंधिया जी के चुनाव प्रचार का हिस्सा बने। ज्योतिरादित्य सिंधिया के जीवन पर उनके पिता की सादगी, जनसेवा के प्रति समर्पण एवं आदर्शों और नैतिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता की स्पष्ट छाप दिखाई देती है। इसके साथ ही राजपथ को त्यागकर लोकपथ चुनने वाली, जनसंघ की संस्थापक सदस्य उनकी आजी अम्मा राजमाता विजयराजे सिंधिया जी के सुसंस्कृत जीवन के अंश भी ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के व्यक्तित्व में झलकते हैं। समाज के गरीब, वंचित और पीड़ित तबकों की भलाई तथा महिला सशक्तिकरण व समाज के सतत विकास की दृष्टि से राजमाता द्वारा किए गये प्रभावी कार्य एवं जनसेवा हेतु सदैव समर्पित रहा उनका विराट जीवन, सिंधिया परिवार की 'सेवा परंपरा' का प्रतीक भी है और श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रेरणा का अक्षय स्रोत भी।