एमपी धमाका
अपनी बेबाक टिप्पणी और धमाकेदार समाचारों से सर्वाधिक लोकप्रिय समाचार पत्र की धूम बॉलीवुड तक है। इंटरनेट के जरिए एमपी धमाका समाचार पत्र और समाचार पोर्टल, चैनल देश विदेश में लोगों तक खबरें पहुंच रहा है। इसी कड़ी में टीवी और और फिल्म जगत के कलाकारों में भी एमपी धमाका की धमक हो चुकी है। बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा से एक्टर और एक्ट्रेस समाचार पत्र के अलावा एमपी धमाका के मोबाइल स्टेटस से जुड़े हुए हैं। निष्पक्ष और निर्भीकता के माध्यम से एमपी धमाका मीडिया समूह लोकप्रियता के शिखर पर है।