Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

जेल एवं पागलखाना ( बुध राहु युति)... ज्योतिष की नजर से...!


हमारे जीवन में कई बार ऐसे योग बन जाते हैं, जब इंसान को यहां तो जेल में जाना पड़ता है या पागलखाने जाना पड़ता है। बुध राहु की युति मैं देखा गया है जातक इस योग के लिए जिम्मेवार है।
 बुध राहु.
बुध ग्रह को ज्योतिष में गजराज की उपाधि दी गई। राहु को राहु को छलावा अहंकारी दुराचारी पागल से नवाजा गया है। जब इन दोनों की किसी जातक की जन्म पत्रिका में युति होती है तो अक्सर देखा गया है इन ग्रहों की महादशा में इन लोगों को जीवन में काफी नुकसान उठाना पड़ा। चाहे वह धन से हो समाजिक रिश्तों से हो व्यापार से हो या अपने परिवार में इनको हानि जरूर उठानी पड़ी। अक्सर देखा गया है जन्मपत्रिका में अगर यह युति छठे भाव आठवें भाव अथवा बारहवें भाव में हो इन लोगों को अपने गुस्से के कारण कई बार जेल योग यहां पागलखाने का योग बन जाता है। इन जातकों का गुस्सा कई बार पागलपन की हद पार कर जाता है। जिस कारण  यह लोग जीवन में काफी नुकसान उठाते हैं। इन जातकों को चाहिए जीवन में बुध ग्रह से संबंधित उपाय पूजा करते रहना चाहिए।

ज्योतिष आचार्य, वास्तु विशेषज्ञ  
हस्तरेखा विद एवं टैरोट कार्ड रीडर 

सुश्री प्रीतांजलि पाराशर 
 फोन नंबर 9755036335
नोट: फोन पर अपॉइंटमेंट लेने के बाद ही संपर्क कीजिए निश्चित समय पर आपका कार्य विश्लेषण होगा। 
अधिक जानकारी के लिए आप आचार्य को गूगल पर सर्च कर सकते हैं।
Working on Astrosage 
1300 positive rewieus on Google 
Shree vidhya astrology and Tarot card reader Bhopal 
श्री विद्या ज्योतिष संस्थान भोपाल 
42 शिवा रॉयल कोर्ट 
E 8 बावड़ियां चौराहा 
शीशम फर्नीचर के पास 
PIN 462039 भोपाल

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |