विदिशा, एमपी धमाका
विदिशा नगर के रेन बसेरा में अचानक रात्रि के समय मुख्य नगरपालिका अधिकारी दुर्गेश ठाकुर ने पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेन बसेरा में ठहरे नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं, सुविधाओं एवं आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी ली।
श्री ठाकुर ने रेन बसेरा में उपलब्ध आवास, स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने नागरिकों से चर्चा कर यह भी जाना कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा तो नहीं हो रही है। नागरिकों द्वारा बताई गई छोटी-मोटी समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित कर्मचारियों को मौके पर ही दिए गए।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने कहा कि शीतकाल को दृष्टिगत रखते हुए रेन बसेरा में रहने वाले जरूरतमंद नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना नगर पालिका की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखें, ताकि किसी भी नागरिक को असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित नगर पालिका अमले को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने तथा रेन बसेरा की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए गए।