युवा संगम कार्यक्रम तहत रोजगार, स्वरोजगार अप्रेंटिसशिप मेला में आकांक्षी युवाओं के लिए हुए उत्कृष्ट कार्य
विदिशा, एमपी धमाका
रोजगार आयुक्त गिरीश शर्मा ने विदिशा जिले में युवा संगम कार्यक्रम तहत आयोजित रोजगार मेला, अप्रेंटिसशिप मेला और स्वरोजगार में आकांक्षी युवाओं के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए कलेक्टर अंशुल गुप्ता को प्रशंसा पत्र प्रेषित किया गया है। गौरतलब हो कि इस कार्य में विदिशा जिला प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में पहले पायदान पर है। साथ ही साथ जिला रोजगार अधिकारी डॉक्टर एबी खान को भी युवा संगम कार्यक्रम तहत जिले में संपादित किए गए कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र प्रेषित किया गया है।
आयुक्त श्री शर्मा द्वारा प्रेषित किए गए प्रशंसा पत्र में उल्लेख है कि माह दिसम्बर 2025 में आपके जिले द्वारा युवा संगम कार्यक्रम के तहत आयोजित रोजगार मेला, अप्रेंटिसशिप मेला एवं स्वरोजगार में आकांक्षी युवाओं के लिए उल्लेखनीय कार्य किया गया है। उक्त कार्यक्रम अंतर्गत प्रदेश में आपके जिले का रैंक 1 है। आपके नेतृत्व में किया गया कार्य प्रशंसनीय है, भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा है।