एमपी धमाका/विदिशा
पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में किसी काम को करने की लगन ज्यादा होती है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका सीएमओ दुर्गेश सिंह ठाकुर ने इस बार शहर की हरियाली बढ़ाने पौधारोपण की कमान स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को सौंपने का निर्णय लिया है।
जल गंगा संवर्धन अभियान के बाद जिले में व्यापक स्तर पर पौधारोपण करने की योजना है। जिसके लिए अभी से स्थानों का चिन्हांकन कर गड्डे खोदने के कार्यों को भी मूर्तरुप दिया जा रहा है।
विदिशा निकाय क्षेत्र में उपरोक्त कार्य वोमेन फॉर ट्री अभियान के अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों द्वारा विदिशा शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण का कार्य जून माह में किया जाना है।
अमृत 2.0 और डे- एनयूएलएम के तहत नगर में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कराया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वसहायता समूहों के सदस्यों को सौंपी जाएगी।
विदिशा नगर पालिका क्षेत्र में समूह की महिलाओं को कालिदास डैम, अटल पार्क का भ्रमण कराया गया एवं गुरुवार को बंगला घाट, मुखर्जी नगर पार्क एवं मालवीय पार्क का भ्रमण कराया गया एवं पौधारोपण के लिए स्थान चिन्हित किए। खास बात यह है की समूह की महिलाओं को ना केवल पौधारोपण करना है बल्कि उन्हें दो साल तक उनके द्वारा रोपे गए पौधों की देखभाल भी करनी होगी। समय पर पानी देने के साथ निदाई व गुड़ाई की जिम्मेदारी भी महिलाओं की होगी। हालांकि नगर पालिका इसमें पूरा सहयोग करेगी, लेकिन पौधों को पेड़ बनाने की जिम्मेदारी महिलाओं की होगी।
नगर पालिका सीएमओ दुर्गेश सिंह ठाकुर के निर्देश पर डे- एनयूएलएम योजना अंतर्गत गठित तरंग स्व सहायता समूह, कार्तिक समूह, भेलसा शक्ति समूह की महिला सदस्यों के साथ सिटी मिशन मैनेजर तिवारी, शुभम वर्मा एवं सामुदिक संगठक श्रीमति साधना बैस तथा अमृत मिशन के अंतर्गत पीडीएमसी के फील्ड इंजिनियर विशाल अठनेरे एवं सौरभ मालवीय द्वारा फील्ड विजिट किया गया है।