एमपी धमाका
आज के नेताओं को केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र खटीक से सादगी और सरलता सीखने की जरूरत है। मैं उन्हें जब से जानता हूं जब वे सागर भाजपा में आम कार्यकर्ता थे और उनकी सादगी आज भी बिल्कुल वैसी ही है। आम कार्यकर्ता से भारत सरकार के केंद्र में मंत्री बने। कई बार के सांसद हैं। उनमें ना गुरुर ना घमंड। सरल, सहज स्वभाव के धनी हैं मंत्री जी। लेकिन आज तो जरा सा ओहदा मिलने पर ही नेताओं के तेवर बदल जाते हैं।