कलेक्टर कार्यालय में ही उड़ रहीं नियमों की धज्जियां
विदिशा। कलेक्टर कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी डिप्टी कलेक्टर संतोष बिटौलिया ने कलेक्टर कार्यालय में ही कलेक्टर के अधीन कार्यरत डिप्टी कलेक्टर निकिता तिवारी का अलग कार्यालय बताकर आरटीआई आवेदन धारा 6(3) के तहत नियमों के विरुद्ध अंतरित कर अपना पल्ला झाड़ लिया।
क्योंकि अवैध कॉलोनियों का जांच प्रतिवेदन जो मांग लिया था और यह प्रतिवेदन अपर कलेक्टर के समक्ष अपील के बाद भी नहीं मिला है।
अब तो सिद्ध हो गया है कि:
जब हो अवैध कालोनाइजरों का फायदा... तो फिर भाड़ में जाए कायदा...?