Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मुख्यमंत्री की मंशानुरूप निकलेगी उज्जैन में महाकालेश्वर भगवान की सवारी


कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने श्रावण भादों मास में निकलने वाली भगवान महाकालेश्वर की सवारियों की तैयारी के संबंध में बैठक की

एमपी धमाका, उज्जैन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप इस बार भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी और अधिक भव्य रूप में निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देशों के पालनार्थ कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के द्वारा शनिवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभा कक्ष में आगामी श्रावण भादों मास में भगवान श्री महाकालेश्वर की निकलने वाली सवारियों की तैयारी के संबंध में बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 
बैठक में जानकारी दी गई कि भगवान श्री महाकालेश्वर की प्रथम सवारी 14 जुलाई, द्वितीय सवारी 21 जुलाई, तृतीय सवारी 28 जुलाई, चतुर्थ सवारी 4 अगस्त ,पंचम सवारी 11 अगस्त और राजसी सवारी 18 अगस्त को निकाली जाएगी । प्रथम सवारी में पालकी में श्री मनमहेश, द्वितीय सवारी में पालकी में श्री चंद्रमोलेश्वर और हाथी पर श्री मनमहेश, तृतीय सवारी में पालकी में श्री चंद्रमौलेश्वर हाथी पर श्री मनमहेश और गरुड़ रथ पर श्री शिव तांडव , चतुर्थ सवारी में पालकी में श्री चंद्रमोलेश्वर हाथी पर श्री मनमहेश, गरुड़ रथ पर श्री शिव तांडव और नंदी रथ पर श्री उमा महेश, पांचवी सवारी में पालकी में श्री चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरुड़ रथ पर श्री शिव तांडव नंदी रथ पर श्री उमा महेश और रथ पर श्री होलकर स्टेट और राजसी सवारी में पालकी में श्री चंद्रमोलेश्वर ,हाथी पर श्री मन महेश, गरुड़ रथ पर श्री शिव तांडव नंदी रथ पर श्री उमा महेश, रथ पर श्री होलकर स्टेट और रथ पर श्री सप्तधान मुखारविंद के रूप में भगवान विराजित होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश अनुसार इस बार सवारियों में विशेष आयोजन किए जाएंगे। प्रत्येक सवारी की थीम अलग-अलग होगी। प्रथम सवारी वैदिक उद्घोष थीम पर निकाली जाएगी। इस दौरान रामघाट और दत्त अखाड़ा पर बटुकों द्वारा भव्य वैदिक उद्घोष किया जाएगा और बैटुकों द्वारा सवारी मार्ग में वैदिक उद्घोष किया जायेगा। इसी के साथ विभिन्न जनजातियां समुहों द्वारा भगवान श्री महाकाल की सवारी में मनमोहक प्रस्तुती दी जायेगी।
द्वितीय सवारी में लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएंगी । इसमें लोक नृत्य मटकी नृत्य मध्य प्रदेश, गणगौर नृत्य राजस्थान, बिहू नृत्य आसाम, भवाई नृत्य गुजरात, पुलियाट्म या टाइगर नृत्य कर्नाटक की प्रस्तुति रामघाट पर दी जाएगी।
भगवान महाकालेश्वर की तीसरी सवारी में पुलिस बैंड, आर्मी बैंड, होमगार्ड बैंड और निजी बैंड के द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी । 
इसके पश्चात भगवान महाकालेश्वर की चतुर्थ सवारी में पर्यटन की थीम पर मांडू के महल, सांची के स्तूप, खजुराहो , देवी अहिल्या किला महेश्वर, भीमबेटका, ग्वालियर का किला, उदयगिरि की गुफाएं ,विदिशा बाग की गुफाएं, धार की झांकियां निकाली जाएंगी।
 भगवान श्री महाकालेश्वर की पंचम सवारी में धार्मिक थीम रहेगी। जिसमें श्री कृष्ण पाथेय और प्रदेश के धार्मिक पर्यटन स्थलों व मंदिरों की झांकी निकाली जाएंगी। साथ ही सवारियों में विभिन्न जिलों के पृथक-पृथक जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। इसके पश्चात राजसी सवारी में 70 से अधिक भजन मंडलियों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण महोत्सव का आयोजन हर शनिवार को शाम 7:00 बजे से त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय के सभा कक्ष में आयोजित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस बार मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश अनुसार श्री महाकाल महालोक में सावन माह में प्रतिदिन शाम को आयोजित होगी सावन की सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। श्रावण महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त 13 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक 23 दिवसों में ( श्रावण महोत्सव के दिन, सवारी के दिन, नाग पंचमी और 15 अगस्त को छोड़कर) श्री महाकालेश्वर सांस्कृतिक संध्या नाम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनकी प्रस्तुती श्री महाकाल महालोक परिसर में सप्त ऋषियों की मूर्ति के समीप शाम को 6 बजे से 8 बजे तक दी जाएगी ,जिसमें देशभर से 47 कलाकार समूह प्रस्तुति देंगे।
 कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा बैठक में निर्देश दिए गए की सवारी मार्ग में ढाबा रोड पर सीवर प्रोजेक्ट का काम संचालित किया गया है। वहां रोड का डामरीकरण कार्य किया जाए।  जानकारी दी गई कि वहां पर रोड रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। 
कलेक्टर श्री सिंह ने सवारी मार्ग पर जहां कहीं भी नालियां खुली हैं उन्हें आगामी 8 जुलाई तक कवर करने के निर्देश दिए, इसके अलावा श्री महाकालेश्वर मंदिर के आसपास जो भी अतिक्रमण है उसे शीघ्र शीघ्र हटाए जाने के लिए कहा। जो भवन जर्जर हो चुके हैं, उनके सामने जाली लगवाई जाने के निर्देश दिए गए।
 कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नगर निगम के समस्त कर्मचारी आवश्यक रूप से आईडी कार्ड अवश्य धारण करें। सवारी के दिन लोक निर्माण विभाग के द्वारा बैरिकेड संपूर्ण मार्ग पर समय पर लगाए जाएं। पालकी की स्ट्रेंथ चेक कर ली जाए। 
 वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पालकी के साथ चलने वाले हाथी से श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। सवारी मार्ग पर जहां कहीं भी मधुमक्खी के छत्ते हैं, उन्हें हटाया जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि इस बार गुदरी ,कहारवाड़ी, गणगौर दरवाजा और छत्री चौक पर स्वास्थ्य विभाग के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बनवाए जाएं। 
  कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए श्रावण भादो मास में प्रमुख घाटों पर होमगार्ड के जवान तैनात रहें ।घाटों पर रेलिंग का कार्य पूरा करवाया जाए तथा साइन बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाये जाएं। होमगार्ड द्वारा पीए सिस्टम का संचालन अच्छे से किया जाए।
  विद्युत विभाग द्वारा जहां कहीं भी अनावश्यक बिजली के तार लटके हैं उन्हें हटाया जाए। आगामी 10 जुलाई तक विद्युत विभाग द्वारा सवारी मार्ग पर आने वाले सभी बिजली के खंभों पर फाइबर शीट लगवाई जाए। छत्री चौक से अतिक्रमण हटाया जाए।
 श्री महाकालेश्वर मंदिर के परिसर में फसाड लाइटिंग और स्टोन क्लेडिंग का जो कार्य चल रहा है वह 10 जुलाई तक आवश्यक रूप से पूर्ण कर लिया जाए। इसके पश्चात मंदिर में कंस्ट्रक्शन का कार्य जारी न रहे। श्री महाकालेश्वर मंदिर में आपातकालीन प्रवेश एवं निगम मार्ग में कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंखे और कूलर चलवाए जाने के निर्देश दिए गए। सम्राट अशोक सेतु का गेट शीघ्र लगाए जाने के लिए कहा गया ।
 कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि श्रावण मास में सामान्य दिनों में और सोमवार के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ का प्रबंध किए जाने हेतु विशेष कार्य योजना बनाई जाए। ट्रैफिक के सभी साइन बोर्ड 10 जुलाई तक अनिवार्य लगाये जाएं ।

  बैठक में जानकारी दी गई की श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा सवारी मार्ग में हर 200-200 मीटर पर पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा पीए सिस्टम और कैमरे भी मंदिर समिति के द्वारा लगाये जाएंगे । 
  कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा श्रावण भादो मास में दर्शन की व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक में कावड़ यात्रियों के महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश और निर्गम की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सोमवार के दिन सवारी निकलने के पूर्व सभा मंडप में लोगों की संख्या सीमित करने के निर्देश दिए गए।
 पार्किंग की व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अति विशिष्ट व्यक्तियों की पार्किंग नीलकंठ द्वार के समीप करवाए जाने के निर्देश दिए गए। श्री महाकालेश्वर मंदिर का इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑडिट समय पर पूर्ण करवाए जाने के लिए कहा गया। 
 जूता स्टैंड की व्यवस्था त्रिवेणी संग्रहालय, श्री महाकाल महालोक  प्लाजा, बड़ा गणेश मंदिर, विक्रमटिला के समीप, चार नंबर गेट पर, हरसिद्धि चौराहे के सम्मुख, मानसरोवर भवन के पास और भारत माता के मंदिर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासनिक कार्यालय के पास की गई है।
  वाहन पार्किंग की व्यवस्था त्रिवेणी संग्रहालय के सम्मुख सरफेस पार्किंग, हाट बाजार, मेघदूत वन, नीलकंठ, चार धाम मंदिर, कर्कराज मंदिर और कार्तिक मेला ग्राउंड पर  की गई है। 
 कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सवारी के दौरान समस्त अधिकारीगण उनके कर्त्तव्य स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा कर्तव्य स्थल ना छोड़ें ।सवारी के दौरान सभी अधिकारी विशेष रूप से सतर्क रहें तथा उन्हें सौंपे गए उत्तर दायित्व का पालन करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, एडीएम और प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्री प्रथम कौशिक, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, सीईओ यूडीए श्री संदीप सोनी, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री संदीप शिवा और समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |