भोपाल में विदिशा के ओलंपस हाई के बच्चों का परचम*
ओलंपस हाई के बच्चों ने इटरस्कूल प्रयोगिता में प्राप्त किया दूसरा स्थान
एमपी धमाका
ओलंपस हाई विदिशा के बच्चों ने भोपाल में इंटर स्कूल कैनवा सॉफ्टवेयर पोस्टर डिजाइनिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल संचालक मोहित रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया की भोपाल के आई ई एस पब्लिक स्कूल द्वारा विगत दिनों विभिन्न केटेगरी में टेक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिनमे ओलंपस हाई के विद्यार्थियों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की थी। इस प्रतियोगिता में भोपाल के सीबीएसई एवं आईसीएसई स्कूलों के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था।
कैनवा पोस्टर डिजाइनिंग प्रतियोगिता में ओलंपस हाई स्कूल के कक्षा ६ के अनंजय सिंह और अथर्व राज सिंह ने भाग लिया। वहीं साइबर क्विज प्रतियोगिता में कक्षा ११ के सुकुमार सक्सेना और कक्षा १० के प्रिंस धामोनिया ने भाग लिया। उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए अनंजय सिंह और अथर्व राज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और भोपाल कलेक्टर कोशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा पुरस्कार प्राप्त किया। बच्चों की इस सफलता पर स्कूल प्राचार्या प्राची रघुवंशी ने बच्चों, शिक्षकों को बधाई प्रेषित कीं।