एमपी धमाका, उज्जैन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार 03 अगस्त को उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री डॉ यादव प्रात: 09 बजे नागझिरी स्थित बेस्ट लाईस्टाईल अपेरल फेक्ट्री में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद प्रात: 10.30 बजे रेल मंत्रालय के कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से सम्ममिलित होंगे । इसके पश्चात प्रात: 11 बजे नानाखेडा स्टेडीयम में बेटमिंटन ऐसोसीएशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
मुख्यमंत्री डॉ यादव प्रात: 11.30 बजे विक्रमादित्य होटल में आयोजित प्रेस क्लब के कार्यक्रम में शामिल होंगे । इसके पश्चात दोपहर 12 बजे मक्सी रोड पंवासा स्थित रघुनंदन गार्डन में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होंगे । तत्पश्वात दोपहर 1.30 बजे ग्राम तालोद के राधाकृष्ण गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। दोपहर 03 बजें मुख्यमंत्री कालिदास अकादमी में आयोजित लोक निर्माण विभाग के विभिन्न निर्माण कार्यों के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात शाम 4.30 बजे होटल अथर्व में आयेाजित कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
इस दौरान कार्यक्रम स्थलों पर कानून व्यवस्था और तत्संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए अधिकारियों की ड्युटी लगाई गई है । ग्राम तालौद में स्थित राधाकृष्ण गार्डन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह और एसडीएम महिदपुर अजय हिंगे होंगे। कानून व्यवस्था का दायित्व एसडीएम उज्जैन ग्रामीण श्रीमती कृतिका भीमवत और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता गुप्ता को सौपा गया है ।
मक्सी रोड़ पंवासा में स्थित रघुनंदन गार्डन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आयुक्त नगर पालिका निगम आशीष पाठक और सहायक नोडल अधिकारी सीईओ स्मार्ट सिटी संदीप शिवा तथा एसडीएम उज्जैन ग्रामीण श्रीमती कृतिका भीमावत होंगे । कानून व्यवस्था का दायित्व एसडीएम उज्जैन नगर एल एन गर्ग और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पुष्पा प्रजापति को सौंपा गया है ।
नागझिरी में स्थित बेस्ट लाईफस्टाईल अपेरल फेक्ट्री में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ईडी एमपीआईडीसी राजेश राठौर और सहायक नोडल अधिकारी एसडीएम तराना राजेश बौरासी होंगे । कानून व्यवस्था का दायित्व एसडीएम उज्जैन नगर एल एन गर्ग और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता गुप्ता को सौपा गया है।
कालिदास अकादमी में आयोजित होने वाले लोकनिर्माण विभाग के विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सीईओ युडीए संदीप सोनी, एसडीएम बडनगर धीरेन्द्र पाराशर, कार्यपालन यंत्री अवनेंद्र सिंह और पीएस पंथ होंगे। कानून व्यवस्था का दायित्व एसडीएम उज्जैन नगर एल एन गर्ग और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपिका शिंदे को सौपा गया है ।
होटल अथर्व में आयोजित होने वाले रक्षाबंधन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आयुक्त नगर पालिका निगम श्री आशीष पाठक और सहायक नोडल अधिकारी एसडीएम खाचरोद श्रीमती नेहा साहु होंगे। कानून व्यवस्था का दायित्व एसडीएम उज्जैन नगर श्री एल एन गर्ग और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपिका शिंदे को सौपा गया है ।