एमपी धमाका
पूज्य बागेश्वर धाम सरकार के “वैश्विक दृष्टिकोण” के तहत सनातन विस्तार के सबसे सशक्त माध्यम “मीडिया और सोशल मीडिया” का “मीडिया-मंथन” दिनांक 10 सितम्बर को बागेश्वर धाम पीठ पर होने जा रहा है। सभी टीवी न्यूज़ पेपर यूट्यूबर/फेसबुक पेज/इंस्टाग्राम इंफ़्यूलंसर ब्लॉगर और सभी रचनाकार का स्वागत है इस कार्यक्रम में…सनातन का व्यापक प्रचार-प्रसार हम सभी टुकड़ों में कर रहे हैं। पूज्य सरकार का ये मानना है संवाद के इस सबसे सशक्त माध्यम का “एकजुट” होना नए कीर्तिमान को स्थापित करेगा…आप सभी अवश्य पधारें और “सनातन-अलख” की इस मुहिम में अवश्य सहभागी बनें…आप सभी का वंदन अभिनंदन स्वागत….
नोट- इस कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए आपको अपना पूरा परिचय (संस्था का नाम,चैनल का नाम,ईमेल आईडी,फ़ोन) दिए गए नम्बर पर व्हाटसप भेजना होगा वहां से आपके लिए निमंत्रण पत्र आपको उसी नम्बर पर भेजा जाएगा…
संपर्क सूत्र-9999345333(केशव मेहता)
8839719487(दीपक तिवारी)
96442 17469 (रोहित पाठक)
91 3126 381 8 (हेमंत)
अनुरोध है सिर्फ़ इन नंबरों पर आप अपना डिटेल भेजें..व्हाटसप के माध्यम से…जिन लोगों ने डिटेल भेजा है, उन्हें 9 सितंबर को उनका निमंत्रण पत्र मिलेगा…आप सभी सादर आमंत्रित हैं इस सनातन अलख के कार्यक्रम में।