एमपी धमाका, विदिशा
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के 27 सितंबर को कुरवाई आगमन के दौरान श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा विदिशा जिले के विकास हेतु निम्न 05 सूत्रीय मांगे रखी :-
1- रायसेन जिले के भोजपुर में स्थित मकोडिया डेम का सर्वे पुनः कराने से सांची, विदिशा, बासौदा कुरवाई एवं शमशाबाद की 02 लाख हेक्टर से अधिक जमीन सिंचित होगी जिलें को बाढ की विभीषिका से भी मुक्ति मिलेगी ।
2- विदिशा जिले की 577 ग्राम पंचायतों में किसानों को खेतो में आने जाने के लिये प्रत्येक पंचायत में 02 ग्रेवल सडकों की मांग रखी ।
3- विदिशा जिले को पायलेट प्रोजेक्ट में शामिल कर राशि आंवटन की मांग रखी।
4- जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों के सदस्यों हेतु क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु अलग से निधि उपलब्ध कराने की मांग रखी।
5- फसल बीमा के नियमों में बदलाव हेतु फसल बीमा के नियमों में पटवारी हल्के के स्थान पर खेत को फसल बीमा हेतु इकाई माना जाने की मांग रखी ।
श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी, अध्यक्ष जिला पंचायत विदिशा द्वारा उक्त रखी मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया।