एमपी धमाका
नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर कल मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बैठक हुई। तीनों नेताओं की यह बैठक एक घंटे तक चली। इस बैठक को लेकर एमपी में नेताओं की धड़कनें बढ़ गईं। पिछले 15 दिन से एमपी में सत्ता और संगठन के बीच बैठकें हो रही हैं। जिसको मंत्रिमंडल में फेरबदल से लेकर निगम मंडलों में नियुक्तियों से जोड़ा जा रहा है।