एमपी धमाका, सागर
सागर जिले में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के लिए कलेक्टर संदीप जीआर द्वारा शुरू की गई श्रद्धांजलि योजना संपूर्ण मध्यप्रदेश के लिए मॉडल बनेगी एवं आप सभी और आगे बढ़ें इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार आपके साथ हमेशा खड़ी है। उक्त विचार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्रद्धांजलि योजना के अंतर्गत 100 से अधिक लाभान्वित ग्रामीणों के साथ चर्चा करते हुए सागर में व्यक्त किए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सागर कलेक्टर द्वारा श्रद्धांजलि योजना के माध्यम से सभी विभागों में 100 से अधिक अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। यह योजना न केवल सागर के लिए बल्कि संपूर्ण मध्यप्रदेश के लिए मॉडल बनेगी और इसी योजना के माध्यम से पूरे प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के द्वारा कम समय में सभी दस्तावेजों की जांच करने के उपरांत जो पीड़ित व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति इतनी बड़ी संख्या में प्रदान की गई है सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि आप सभी इस अनुकंपा नियुक्ति से और आगे बढ़ें सरकार आपके एवं आपके परिवार के लिए हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार का कोई जाता है तो जिसके परिवार पर पहाड़ टूटता है इस दुख को वही परिवार समझ सकता है। आज सागर में प. दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के अवसर पर जो इतना महत्वपूर्ण कार्य जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है यह अत्यंत सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि आज पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के सपने पूरे हुए। कलेक्टर संदीप जीआर के द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल पश्चात से ही उन्होंने 1 वर्ष में 100 अनुकंपा नियुक्ति श्रद्धांजलि योजना के माध्यम से कम समय में दी है और हितग्राहियों को लाभान्वित करने का कार्य किया है इस कार्य से संबंधित परिवार को एक संबल प्रदान हुआ है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि इस प्रकार के कार्य आगे लगातार जारी रखें और लाभान्वित करते रहें।