विदिशा, एमपी धमाका
मध्य प्रदेश सर्व कोली-कोरी कल्याण महासभा रजि. शाखा विदिशा जिले के प्रभारी मोकम सिंह पंथी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 04 जनवरी 2026, दिन रविवार, समय 11ः00 बजे से, रेल्वे इंस्टीट्यूट प्लेट फॉम नं. 01 के पास, रेल्वे स्टेशन, भोपाल म.प्र. में कोली-कोरी कल्याण महासभा के तत्वाधान में कोली-कोरी समाज का युवा युवती सम्मेलन आयोजित किया गया है।
इस 20 वां सम्मेलन के संरक्षक सुरेश पंथी (कल्लू भैया), सहयोजक नवल किशोर कबीर पंथी, कार्यक्रम के अध्यक्ष महेन्द्र पंथी, सम्मेलन कार्यवाहक अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा, सम्मेलन मुख्य अतिथि राकेश बामोरिया, द्वारा सम्मेलन में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ करेगे एवं इस कार्यक्रम में समाज के करीब लगभग 5,000 सदस्य आने की उम्मीद जताई गई है। सम्मेलन की ओर से सभी अतिथियों को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था रखी गई है। कोली-कोरी कल्याण महासभा के विदिशा जिले के प्रभारी मोकम सिंह पंथी ने कहा कि सम्मेलन करने का एक उद्देश्य है की भारत वर्ष के अन्दर जो कोरी-कोली उप-जातियां है उन समाज बन्धुओ को एक मंच पर लगाकर एक धागे में पिरोने का कार्य करीब 19 वर्षो से कोली-कोरी कल्याण महासभा रजि. भोपाल के पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इस सम्मेलन में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील करने वालों में जिला प्रभारी मोकम सिंह पंथी, उर्मेश पंथी, प्रहलाद पंथी, रामस्वरूप पचौरिया, सुरेश पंथी, हीरालाल पंथी, शिवचरण पंथी, श्यामलाल पंथी, एम.डी. शाक्या, धनीराम करैया, पन्नालाल पंथी, वीरेन्द्र कुमार पंथी, देवीराम पंथी, शशिकांत पंथी, रामप्रसाद साहेब, रामबाबू पंथी, दुलीचंद पंथी, मनोज पंथी, दीपक पंथी, विकास पंथी, छग्गन लाल पंथी, काशीराम पंथी, मोनू पंथी, सौरभ पंथी, एवं समस्त कबीर पंथी समाज विदिशा शामिल हैं।