Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

रायसेन कलेक्टर का बड़ा एक्शन: सीएम हेल्पलाईन निराकरण में लापरवाही बरतने पर 7 आधिकारियों को थमाए नोटिस


रायसेन, एमपी धमाका 

कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में नवम्बर माह में प्राप्त सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण की विभागवार और अधिकारीवार विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने जिला अधिकारियों, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारियों से लंबित शिकायतों का कारण जानते निर्देशों के उपरांत भी सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर सात अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। साथ ही तीन अधिकारियों को पत्र जारी कर कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए शिकायतों को निराकृत करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर श्री विश्वकर्मा द्वारा सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर जल संसाधन विभाग की कार्यपालन यंत्री श्रीमती प्रतिभा सिंह, सिविल सर्जन जिला अस्पताल डॉ यशपाल वाल्यान, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक श्रीमती संगीता जायसवाल, गैरतगंज कृषि उपज मण्डी के सचिव शिवनारायण वाडिया, सीएमओ मण्डीदीप डॉ प्रशांत कुमार जैन, जिला विपणन अधिकारी कल्याण सिंह ठाकुर और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के डीआरईओ रायसेन सत्येन्द्र साहू को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर उत्तर प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। नियत अवधि में उत्तर प्रस्तुत नहीं करने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।  
इनके अतिरिक्त कलेक्टर श्री विश्वकर्मा द्वारा योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार रिछारिया, सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय के सहायक नियंत्रक परीक्षा  विनोद शर्मा तथा सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी भोपाल के रजिस्ट्रार ललित अवस्थी को पत्र जारी कर सीएम हेल्पलाईन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |