➡️ क्षतिग्रस्त सड़कों की प्राथमिकता के साथ मरम्मत कराएं- कमिश्नर
➡️ किसानों के लिए खाद बीज वितरण की व्यवस्था को और सुचारू बनाएं- कमिश्नर
➡️ कमिश्नर ने की विकास कार्यों की समीक्षा
सागर, एमपी धमाका
कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने सागर संभाग में क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत करने के निर्देश जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा है कि पानी का सद्उपयोग सुनिश्चित करने और किसानों के खेतों तक आसानी से पानी पहुंचाने के लिए सागर संभाग में क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत प्राथमिकता के साथ कराना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि पन्ना जिले सहित सागर संभाग के अन्य जिलों में वर्षाकाल में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत भी सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कराएं।
कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि पन्ना जिले में निर्देशों के बावजूद क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत किन कारणों से नहीं हुई तथा अभी तक कितनी सड़कें मरम्मत के लिए लंबित हैं इसकी जानकारी तत्काल मुहैया कराएं। कमिश्नर ने पन्ना एवं अजयगढ़ तहसील के प्राचीन तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य की भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि उक्त तालाबों को जीर्णोद्धार की प्रगति से उन्हें अवगत कराएं। उक्त निर्देश कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने आज विकास एवं निर्माण कार्यों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।
बैठक में कमिश्नर ने कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि चालू रबी सीजन में किसानों को खाद एवं बीज आसानी से उपलब्ध हो इसकी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। बैठक में कमिश्नर ने टीकमगढ़ जिले में फूड प्रोसेसिंग पार्क के निर्माण के लिए की गई कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा की तथा संयुक्त संचालक उद्यानिकी को निर्देश दिए कि वह टीकमगढ़ जिले में फूड प्रोसेसिंग प्लांट के निर्माण के लिए सभी आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित कराएं।
बैठक में कमिश्नर ने टीकमगढ़ में पीतल शिल्प क्लस्टर के निर्माण के लिए की गई कार्यवाहियों की भी समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि टीकमगढ़ में पीतल शिल्प क्लस्टर का निर्माण तेजी से पूर्ण किया जाए।
बैठक में कमिश्नर ने सागर संभाग में सिंचाई परियोजनाओं के लिए भमि अधिग्रहण की कार्यवाहियों की जिलेवार समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही समय सीमा में सुनिश्चित की जाए।
बैठक में कमिश्नर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की जिलेवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में कमिश्नर ने सहकारिता, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, वन, उच्च शिक्षा, गृह, औद्योगिक नीति एवं निवेश, खनिज संसाधन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, राजस्व, स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्य एवं संचालित की जारी योजनाओं की भी समीक्षा की।